लखनऊ में पशुओं का टीकाकरण शुरू, 4.50 लाख लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ,  अमृत विचार : जिले में पशुओं को खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) रोग से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। बुधवार को विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने हरी झंडी दिखाकर चिकित्सकों की टीमें क्षेत्रों पर रवाना की। जो 45 दिन तक गांव-गांव पशुओं का निशुल्क टीकाकरण करेंगी।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने सभी चिकित्सकों को अभियान की जानकारी देकर तौर-तरीके बताए। कहा कि जिले में 4,50,900 पशुओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य है। जो समय से पूर्ति करना है। किसी तरह की शिकायत मिली तो सम्बंधित पर कार्रवाई करेंगे। इस दौरान नोडल/संयुक्त निदेशक डॉ. एसके राय व पॉलीक्लीनिक अधीक्षक डॉ. आरएस मिश्रा, डॉ. सुनील आदि रहे।

यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा

संबंधित समाचार