प्रतापगढ़ में डंपर ने युवक को कुचला, सड़क पर शव रखकर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बवाल की आशंका पर बुलाई गई थानों की फोर्स, अधिकारियों के आश्वासन पर माने परिजन, सौंपा पांच सूत्रीय मांगपत्र

प्रतापगढ़ अमृत विचार : गंगा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर के टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत से युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव सड़क पर रखकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की आशंका पर थानों की फोर्स बुलाई गई।अधिकारियों के आश्वासन के बाद पांच सूत्रीय मांग पत्र देकर  परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर डंपर को कब्जे में ले लिया। 

महेशगंज थाना क्षेत्र के महेवा मलकिया गांव निवासी 24 वर्षीय अजीत सरोज पुत्र छोटेलाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह मंगलवार की देर शाम गंगा एक्सप्रेस वे के करीब टहलने गया था। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डंपर को खड़ाकर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची महेशगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आक्रोशित ग्रामीण आईटीडी प्लांट में हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए। पीएम के बाद शव प्रतापगढ़ मार्ग पर रखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की आशंका पर महेशगंज,कुंडा, बाघराय,जेठवारा,संग्रामगढ़,लीलापुर थाने की फोर्स बुला ली गई। सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता,सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा के अलावा एसडीएम कुंडा वाचस्पति सिंह भी पहुंचे। कार्रवाई के आश्वासन पर परिजनों ने पांच सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। एसओ महेशगंज मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर डंपर को कब्जे में लिया गया है।

तीन भाइयों में छोटे अजीत की नवंबर में हुई थी शादी : मृतक अजीत सरोज तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई अमित कुमार सरोज और बब्बू सरोज दिल्ली में रह कर प्राइवेट नौकरी करते हैं। बीते नवंबर में ही अजीत का विवाह बाघराय थाना क्षेत्र के मौरी गांव की पूनम के साथ हुआ था। पूनम गर्भवती है। घटना के बाद पूनम रो रो कर बेहाल है। लोग ढांढ़स बंधाते रहे।

यह भी पढ़ें:- यज़दान बिल्डर्स को बड़ा झटका : 9% ब्याज के साथ लौटाने होंगे 50 लाख रुपये

संबंधित समाचार