लखनऊ : RO-ARO Exam की निगरानी में एसटीएफ, 27 जुलाई को होगी परीक्षा
लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई को होने वाली आरओ-एआरओ परीक्षा की निगरानी के लिए एसटीएफ को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। एसटीएफ संवेदनशील केंद्रों की विशेष निगरानी करेगी और शक में आने वाले गिरोहों पर नजर रखेगी। इसके अलावा, एसटीएफ व्हाट्सएप, टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी रखेगी और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी।
परीक्षा की तैयारी में जुटी एसटीएफ : एसटीएफ ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है और संवेदनशील केंद्रों की पहचान की जा रही है। इसके अलावा, एसटीएफ शक में आने वाले गिरोहों की पहचान करने के लिए भी काम कर रही है। एसटीएफ व्हाट्सएप, टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखेगी और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। इसके अलावा, एसटीएफ परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की गलत जानकारी फैलाने वालों पर भी नजर रखेगी।
परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम : परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। सरकार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। एसटीएफ की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जाएगी और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा
