शाइन सिटी घोटाले में आरोपी तेज नारायण शुक्ला मथुरा से गिरफ्तार : फरार होकर नेपाल में रह रहा था आरोपी
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज मामले में आरोपी तेज नारायण शुक्ला को मथुरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।
नेपाल पुलिस की कस्टडी में 30 दिन रहा आरोपी : सूत्रों की मानें तो, आरोपी तेज नारायण शुक्ला ने निवेशकों को लोक लुभावनी योजनाओं का लालच देकर कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था। इस मामले में आरोपी पर 10 से ज्यादा आरोप हैं। आरोपी शाइन सिटी के मुख्य अभियुक्त राशिद नसीम के साथ भारत से फरार होकर नेपाल में रह रहा था।
आरोपी तेज नारायण शुक्ला को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और वह 30 दिन तक नेपाल पुलिस की कस्टडी में रहा था। तेज नारायण शुक्ला पर कई आरोप हैं, जिनमें निवेशकों को धोखा देने और कंपनी के फंड का दुरुपयोग करना शामिल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई : पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए नेपाल पुलिस के साथ मिलकर काम किया था। आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- नाग पंचमी 2025 : शिवजी को चढ़ाएं नाग नागिन का जोड़ा, कालसर्प दोष के निवारण के लिए यह है विशेष पूजा
