रामपुर: भतीजे साथ भागी चाची...छह माह की मासूम को भी ले गई साथ
रामपुर,अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में चाची को लेकर भतीजा फरार हो गया है। दोनों का करीब 1 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक शादीशुदा युवक का अपनी चाची के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 1 वर्ष से दोनों घर वालों से छुपकर मिला करते थे। बताते हैं तीन दिन पूर्व दोनों घर से गायब हुए तो घर वालों के होश उड़ गए। आसपास तलाश करने पर भी दोनों का कोई सुराग नहीं लगा।
चाची अपने साथ 6 माह की बच्ची को भी अपने साथ ले गई है। थाने पहुंचे पति ने पत्नी और भतीजे के गायब होने की पुलिस को तहरीर दे दी है। जबकि पुलिस ने मामले की जांच कर पति को कार्रवाई का भरोसा दिया है।
