धर्मांतरण...दंपती की कॉल डिटेल और बैंक अकाउंट का निकाला जाएगा ब्यौरा
शाहजहांपुर, अमृत विचार। रामंचद्र मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला आनंद बिहार कॉलोनी में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार दंपती की मोबाइल की कॉल डिटेल और बैंक अकाउंट का ब्यौरा पुलिस निकलवाएगी। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में मोहल्ला आनंद बिहार कॉलोनी में 19 जुलाई को धर्मांतरण के विरोध में ईंट-पत्थर चले थे।
मोहल्ला अहमदपुरा के शिवम ने 19 जुलाई को अज्ञात महिला और अज्ञात पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस विवेचना में दंपती एंजल और पति विवेक निवासी आनंद बिहार कॉलोनी के नाम प्रकाश में आए थे। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि एंजल और विवेक फादर बनकर धर्मांतरण के लिए लोगों को भ्रमित करते थे। दोनों की काल डिटेल और बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट निकलवाए जा रहे है। यह पता लगाया जाएगा कि दोनों की विदेश से फडिंग की जा रही थी या नहीं और कितने लोग शिकार हुए है।
