लखीमपुर खीरी: शारदा नदी में डूबकर कांवड़िया की मौत, नहाते समय हुआ हादसा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में गांव भगहा के समीप बह रही शारदा नदी में एक कांवड़िया की डूबकर मौत हो गई। वह साथियों के साथ जल भरने के लिए गया था। नहाते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव बरामद किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
शारदा नगर थाना क्षेत्र के कालीपुरवा गांव से बुधवार की शाम करीब चार बजे कांवड़ जाने के लिए कांवड़ियों का एक जत्था भगहा गांव के पास बह रही शारदा नदी पर गया था। बताते हैं कि जत्थे में शामिल गांव कालीपुरवा निवासी सर्वेश (19) ने जल भरा और उसके बाद वह नहाने लगा। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में फंसकर डूबने लगा। यह देख साथी कांवड़ियों में हड़कंप मच गया।
साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ ही देर में लापता हो गया। साथियों ने उसके नदी में डूबने की खबर परिवार वालों को दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ नदी में तलाश की तो शाम 6 बजे उसको नदी से बाहर निकाला।
जिंदा होने की आस में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शारदानगर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ जाने के लिए जल लेने गए युवक की शारदा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
