छांगुर बाबा और नवीन की कस्टडी रिमांड पर सुनवाई सोमवार को, ED ने कोर्ट में डाली थी सात दिन रिमांड की अर्जी
लखनऊ, अमृत विचार: धर्मांतरण गिरोह के सरगना छांगुर बाबा और उसके करीबी सहयोगी नवीन रोहरा की कस्टडी रिमांड पर गुरुवार को सुनवाई होनी थी। अब इस मामले में सुनवाई सोमवार 28 जुलाई को होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सात दिन की कस्टडी रिमांड पर देने के लिए कोर्ट से अनुरोध किया था।
ईडी रिमांड पर लेने के बाद दोनों से विदेशी फंडिंग और संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जानी है। ईडी ने छांगुर और नवीन के खिलाफ प्रोडक्शन अर्जी भी दी है। ईडी के विशेष न्यायाधीश ने इस अर्जी पर सुनवाई के लिए 28 जुलाई की तारीख तय की है। छांगुर के गिरोह ने दो सौ से ज्यादा मासूम हिंदू लड़कियों को लव जिहाद, धमकी व अन्य चालबाजियों के जरिए इस्लाम कुबूल कराया। साथ ही उनको खाड़ी देशों में भेजा। छांगुर बाबा व उसकी करीबी नवीन रोहरा की पत्नी नसरीन उर्फ नीतू रोहरा को एटीएस ने पांच जुलाई को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
