बरेली : पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम के सामने अधेड़ की हत्या, गांव में तनाव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चकरोड डालने को लेकर हुए विवाद में जमकर दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे, परिजनों ने थाने में किया हंगामा

बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार: फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव बंजरिया में चक रोड डालने को लेकर हो रही पैमाइश के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद राजस्व टीम और पुलिस के सामने अधेड़ किसान पप्पू (50) की हत्या कर दी गई। परिजनों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए ट्रैक्टर-ट्राली से ग्रामीणों के साथ थाने पहुंच कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसान के बेटे के तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही पोस्मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

थाना क्षेत्र के ग्राम बंजरिया इलाके में पप्पू के भाई का खेत है। उसके खेत में धान की फसल लगी हुई है। इस खेत के पास झाला बना हुआ है। वहीं से तीन मीटर चौड़ा और 80 मीटर लम्बा मिट्टी डालने का काम होना था। इसको लेकर कई बार पैमाइश भी हो चुकी है। पप्पू के परिजनों के अनुसार उन्होंने अपनी बैठक के सामने जा रही सड़क को अपने खेत से इसलिए रास्ता दे दिया कि सड़क घूमकर न जाए। इसे दिए वर्षों गुजर गए और सड़क आज भी चल रही है। बावजूद ग्राम प्रधान राम रहीम उनके खेत से दूसरा रास्ता लेने पर अड़ा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार इसी खेत के रास्ते को लेकर कई बार थाना समाधान दिवस में प्रधान और पप्पू के विपक्षी शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हल्का लेखपाल गीता गंगवार गुरुवार को इस विवाद को निपटने के लिए स्थानीय पुलिस फोर्स को साथ पैमाइश करने राजस्व टीम के साथ पहुंची। पैमाइश के दौरान पप्पू मौके पर गए और खेत खाली होने पर चकरोड बनाने को कहा। पप्पू के परिजनों का आरोप है कि पैमाइश होने के कुछ देर बाद हंगामा हो गया और प्रधान पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर पप्पू की हत्या कर दी। पप्पू को पांच बेटे और एक बेटी है। मृतक पप्पू के बेटे कल्लू की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान राम रहीम, उसके भाई विजयपाल उर्फ गुड्डू और शिवराज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पूर्व सांसद वीरपाल के परिवार के बताए जा रहे हैं पप्पू
मृतक पप्पू पूर्व सपा सांसद व कद्दावर नेता वीर पाल के परिवार के बताए जा रहे हैं। वह आंवला के गांव कीरतपुर के रहने वाले थे। मृतक के पिता अपनी ननिहाल में आ कर रहने लगे। तब से यहीं रह रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि कई बार इस मामले को लेकर शिकायत की गई। अगर सही समय से कार्रवाई हो जाती तो शायद यह मंजर देखने को नहीं मिलता।

थाने इंस्पेक्टर के पैर पकड़ कर रोने लगी मृतक की बेटी
पप्पू के शव को लेकर परिजन थाने में ले गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने पहले भी खेत में खड़ी फसल को उजाड़ा था और शिकायतें करने पर लगातार धमकियां मिल रही थीं। पप्पू की बेटी ने थाने में मौजूद क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के पैर पकड़कर रोते हुए बताया कि उनके पिता ने कई बार प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि पप्पू शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और गांव में उनकी गिनती अच्छे लोगों में होती थी। मौत के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

सरकारी चकरोड पर कब्जे की शिकायत मिलने पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम चकरोड की पैमाइश के लिए गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। -मल्लिका नैन, उप जिलाधिकारी फरीदपुर

मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -राधेश्याम, थाना प्रभारी फरीदपुर

ये भी पढ़ें - बरेली: सुबह भाभी, शाम को देवर ने उसी कमरे में फंदा लगा कर दी जान

संबंधित समाचार