टोरेंट गैस कंपनी के कर्मियों ने प्रबंधक से की मारपीट, पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट की ली शरण; सात माह बाद रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। लापरवाही व ग्राहकों से अभद्रता के आरोप में साथी को हटाने से नाराज टोरेंट गैस कंपनी के कर्मियों ने प्रबंधक से मारपीट की व रुपये लूट लिए। प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं की गई। विवश होकर कोर्ट का सहारा लिया, तब जाकर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। टोरेन्ट गैस पाइपलाइन मेंटेनेंस की ओर से रुद्रा गैस इंटरप्राइजेज में कार्यरत मैनेजर मनीष सिंह ने न्यायालय में गुहार लगाते हुए कहा कि वह आवास विकास कॉलोनी बाराबंकी में रहते हैं। 

उन्होंने अपनी कंपनी में शिवनन्दन मिश्रा, मनीष सिंह व रोहित कुमार को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया था लेकिन यह लोग आपसी मिलीभगत से कार्य में लापरवाही बरत रहे थे, ग्राहकों से अभद्रता करते और शिकायत पर मारपीट व गालीगलौज पर उतर आते। 31 दिसंबर 2024 को जब कम्पनी की छवि खराब करने और कार्य में लापरवाही के कारण रोहित कुमार को हटाया गया, उसी शाम तीनों जबरन ऑफिस में घुस आये और तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर प्रबंधक मनीष सिंह के साथ मारपीट के साथ ही काउंटर से 25 हजार रुपये लूट लिए गए। 

साथ ही जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। घटना की सूचना तत्काल थाना कोतवाली नगर को दी गई। लेकिन स्थानीय प्रभाव और राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। उल्टा पीड़ित पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यह भी बताया कि पुलिस द्वारा घटना के सीसीटीवी फुटेज वाला डीवीआर जब्त कर लिया गया है, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ये भी पढ़े : बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर गाज, BEO ने कराए बंद, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

 

संबंधित समाचार