बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर गाज, BEO ने कराए बंद, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
बाराबंकी, अमृत विचार: शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बंकी चंद्रशेखर यादव द्वारा विकास खंड क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई की गई। सघन निरीक्षण के दौरान एस.एस. पब्लिक स्कूल निगरी जहांगीराबाद, श्री राम मार्डन पब्लिक शिक्षा निकेतन रामपुर जहांगीराबाद एवं स्वर्गीय राम दयाल स्मारक विद्यालय सूत मिल चौराहा बाराबंकी को बिना मान्यता के चलते पाया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से इन विद्यालयों को बंद कराते हुए उनके प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित न करें। साथ ही संबंधित विद्यालयों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई कि नियमों की अवहेलना करने पर उनके विरुद्ध आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम) की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि बच्चों के भविष्य और शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। बिना मान्यता का एक भी विद्यालय चलने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : Plastic Factory Fire : 24 घंटे से जल रहा फैक्ट्री का प्लास्टिक, दमकल विभाग के छूटे पसीने, जांच जारी
