मिर्जापुर: 10000 रुपए रिश्वत लेते लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार, तहसील में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल ने देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित सारीपुर गांव निवासी किसान से एक विस्वा जमीन के एवज में घूस की मांग की थी।

पुलिस ने बताया कि सारीपुर गांव निवासी एक किसान ने जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल से क‌ई बार पैरवी की पर सदर तहसील में इलाका के लेखपाल विनोद मिश्रा दस हजार रुपए देने पर कार्रवाई करने पर अडिग रहा। हार कर किसान ने एंटी करप्शन टीम को लिखित प्रार्थनापत्र देकर रंगे हाथ पकड़ने को कहा। 

योजना के अनुरुप शुक्रवार दोपहर में किसान तहसील के बगल बीएलजे कालेज के पास ले गया और विनोद कुमार को 10000 बजे हजार दिए। बगल में छुपी टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई के लिए देहात कोतवाली ले ग‌ई। पुलिस ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा। घटना की सूचना पर सदर तहसील में हड़कंप मच गया।  

संबंधित समाचार