UP Board: इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा कल, शामिल होंगे 46360 परीक्षार्थी
प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट में कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार को प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालय के जीआईसी/ जीजीआईसी में होगी। परीक्षा में 46360 छात्र - छात्राएं शामिल होंगे। पहली पाली में परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 11.45 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक होगी।
सचिव भगवती सिंह ने आज बताया कि हाईस्कूल में 20759 परीक्षार्थियों ने कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट के लिए आवेदन किया है। इनमें मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 5283, बरेली 4142, प्रयागराज 2575, वाराणसी 6613 और गोरखपुर से 2146 आवेदन आये हैं।
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से 5291, बरेली 3092, प्रयागराज 6978, वाराणसी 6973 और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से 3167 आवेदन मिले हैं। सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गयी है।
परीक्षार्थी प्रवेश पत्र आनलाइन और आफलाइन दोनों लें सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई परेशानी हो तो परीक्षार्थी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य या डीआईओएस से संपर्क कर सकते हैं।
