बरेली : दरोगा समेत 20 कर्मचारियों का आवास आवंटन निरस्त
सभी ने चार बिंदुओं पर नहीं दिया शपथ पत्र, अवैध रूप से रहने के अंदेशे में की गई कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार। राजेंद्र नगर स्थित पीडब्ल्यूडी की 222 आवासों की तिमंजिला काॅलोनी में दरोगा सहित 20 कर्मचारियों के अवैध रूप से रहने का अंदेशा है। इनमें पांच कर्मचारियों के आवास आवंटन पहले निरस्त हो चुके हैं। अन्य 15 कर्मचारियों ने भी चार बिंदुओं पर शपथपत्र नहीं दिया है। इससे माना जा रहा है कि ये सभी अवैध रूप से आवास में रह रहे हैं। प्रशासन ने सभी के आवास आवंटन निरस्त कर दिए हैं। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सभी से किराया वसूलने की कार्रवाई कर रहे हैं।
नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री की ओर से कराए जा रहे सत्यापन में उन कर्मचारियों को आवास नसीब हो सकेगा जो दूसरे जनपद से ट्रांसफर होकर आए हैं और किराये का मकान लेकर रह रहे हैं। कलेक्ट्रेट के नजारत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कालोनी के आवासों में रहने वाले बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक शिक्षक अंजली, जनपद न्यायालय में लिपिक बृजेश कुमार वर्मा, एसएसपी कार्यालय में तैनात आरक्षी अंकित कुमार, एसएसपी कार्यालय में तैनात आरक्षी परमेंद्र, तहसील सदर में कार्यरत अमीन संग्रह मनोज कुमार यादव, शिक्षा विभाग में कार्यरत कनिष्ठ सहायक संजू कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक अध्यापक भरत सिंह, लोनिवि में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक अभिषेक कुमार शर्मा, एसएसपी कार्यालय में कार्यरत उप निरीक्षक विजयपाल सिंह, एसएसपी कार्यालय में कार्यरत शुभम कुमार, जनपद न्यायालय में कार्यरत लिपिक जेएम पुष्पेंद्र सिंह, नलकूप खंड कार्यालय के लिपिक मदन लाल, गन्ना विभाग के गन्ना पर्यवेक्षक शिव राम राना, बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिक महेंद्र पाल और जनपद न्यायालय के आशुलिपिक विशाल गौरव ने अभी तक शपथपत्र पर चार बिंदुओं पर अपनी जानकारी नहीं दी है। ये सभी कर्मचारी पीडब्ल्यूडी कालोनी में टाइप टू के आवासों में रह रहे हैं। दरअसल, कई शिकायतें मिलने के बाद कुछ दिन पहले प्रभारी अधिकारी नजारत कलेक्ट्रेट एवं नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सभी आवासों का सत्यापन कराया था।
ये भी पढ़ें - बरेली: स्कूल में पेड़ की टहनी टूट कर गिरी, चपेट में आए सात बच्चे और प्रधानाचार्य घायल
