बरेली : जिला महिला अस्पताल में फटा एसी, आग लगने से अफरा-तफरी
बरेली, अमृत विचार : जिला महिला अस्पताल में एसी फटने से अफरातफरी मच गई। भगदड़ के बीच आनन-फानन में यहां आग बुझाई गई। कमरा धुएं से भर गया। कर्मचारियों की सक्रियता से फौरन ही आग बुझा ली गई। इस तरह यहां एक बड़ा हादसा टल गया।
1.png)
घटना सीएमएस कार्यालय की है। दोपहर करीब 12:30 बजे यहां क्वालिटी मैनेजर के कमरे में एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे आग लग गई और एसी फट गया। धुआं, आग के बीच शोर मच गया। घटना उस वक्त हुई, जब यहां जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी। चीख-पुकार और धुएं के बीच लोग भागने लगे।
1.png)
घटना से अस्पताल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यहां आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ेः बिहार में पत्रकारों की हुई बल्ले-बल्ले, हर महीने होगी पैसों की बारिश
