रामपुर : कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने लगाया जाम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रामपुर, अमृत विचार । बाइक सवार ने हरिद्वार से कांवड़ ला रहे जत्थे के कांवड़ में टक्कर मारकर खंडित कर दिया। जिसके बाद गुस्साए कांवड़िये सिविल लाइन थाने के सामने बैठ गए। जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। हंगामे के दौरान कुछ पुलिसकर्मी एक भोले को लेकर जल लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। साढ़े तीन घंटे के हंगामे के बाद एसपी विद्या सागर मिश्र व एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कांवड़ियों के समझाया तो वो मान गए।

मीरगंज के नागपुरा के रहने वाले आयुष और शिवम अपने जत्थे में शामिल करीब 47 लोगों के साथ ट्रेक्टर-ट्रॉली लेकर हरिद्वार जल लेने गए थे। उसके बाद सभी कांवड़िये जल लेकर वापस हो गए थे। शनिवार सुबह से कांवड़ियों के जत्थे बाबा के भजनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। इस दौरान शाम 4 बजे शिवम और आयुष का जत्था कांवड़ लेकर मिलक की ओर बढ़ रहा था। फोटो चुंगी के पास बाइक सवार युवक ने दोनों कांवड़ियों को टक्कर मार दी। जिससे कांवड़ खंडित हो गई। उसके बाद गुस्साए कांवड़िये सिविल लाइन थाने के सामने धरने पर बैठे गए। उसके बाद हंगामा करना शुरू कर दिया। 

जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह से कांवड़ियों को शांत करने लगे, लेकिन कांवड़िये बाइक सवार को बुलाने की जिद पर अड़े थे। पुलिस सभी को मनाने में लगी थी। उसके बाद एक कावंड़िए को जल लेने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ रवाना हो गया। करीब साढ़े तीन घंटे मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को सुलझाया तो वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। मामले में एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि कांवड़ खंडित होने के बाद पुलिसकर्मियों को गंगाजल लेने के लिए भेजा गया है। मामले को समय रहते शांत करा दिया गया। एहतियात के तौर पर वाहनों को बाईपास से निकाला गया।

छावनी में तब्दील हुआ हाईवे

कांवड़ियों द्वारा जाम लगाए जाने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। धीरे- धीरे करके सिविल लाइन थाने के सामने का हिस्सा छावनी में तब्दील हो गया। गंज,कोतवाली के अन्य थानों की फोर्स को बुला लिया था। मामले को शांत कराया जा सके,लेकिन उसके बाद भी कांवड़िए मनाने को तैयार नहीं थे। चारो ओर पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी। महिला दरोगा तक को तैनात कर दिया गया था। सीओ सिटी जितेंद्र कुमार भी कांवड़ियों को मनाने में लगे हुए थे। फिर भी मामला निपटने को तैयार नहीं था।

कई और जत्थे में भी धरने में हुए शामिल

कांवड़ियों के जल को खंडित करने की जानकारी मिलने के बाद कोसी की तरफ से आए रहे कांवड़िए भी सिविल लाइन थाने में चल रहे धरने में शामिल हो गए। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी। हाईवे पर चारों ओर भगवा रंग ही  रंग नजर आ रहा था। पुलिस अधिकारियों के पसीने छूटे हुए थे। हालांकि उनका कोई दाव पेंच काम नहीं आ रहा था। कांवड़ियों के जाम लगाने की जानकारी कई जिलों में फैलने के कारण उच्च अधिकारियों तक के फोन एसपी के पास आने लगे। जहां एसपी भी उच्च  अधिकारियों को अवगत कराते रहे।

आंबेडकर पार्क से लेकर विकास भवन तक लगाए गए बैरियर

कांवड़ियों के जाम के बाद पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। आंबेडकर पार्क से लेकर विकास भवन तक पुलिस ने आनन-फानन में बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया गया। जिसको कोसी पुल के रास्ते से गुजारा गया। देर शाम तक कांवड़ियों का धरना जारी था।  जबकि कार चालकों को भी बाईपास से निकाला जा रहा था।

यह भी पढ़ें:-बिहार में अपराध बेलगाम : होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला से एंबुलेंस में गैंगरेप, चिराग पासवान ने सरकार को घेरा

संबंधित समाचार