कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई RO-ARO की परीक्षा, 5376 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमेठी, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच  आरओ,एआरओ परीक्षा की शुरुआत हो गई। जिले में कुल 13 परीक्षा केदो पर इसका आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 13 सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात है, जो परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगे। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में हो रही है।

दरअसल आज जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आरओ एआरओ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को सकुशल और निर्विवाद रूप से संपन्न करने के लिए अमेठी प्रशासन ने पूरी तरह से एक्टिव मोड में है। बीती शाम खुद एसपी अपर्णा रजत कौशिक और सीडीओ सूरज पटेल ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जाकर तैयारी का जायजा लिया इसके बाद आज सुबह 8:00 बजे इस परीक्षा की शुरुआत हो गई। इस परीक्षा का आयोजन जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है जिसमें कुल 5376 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न करने के लिए 13 सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर तैनात है। परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन संपन्न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रोंपर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसका एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। खुद जिले के बड़े अफसर भ्रमणशील रहकर सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेः 27 जुलाई: विश्व निशानेबाजी के नक्शे पर जसपाल राणा ने रचा स्वर्णिम इतिहास

संबंधित समाचार