Bareilly: देखिए वीडियो...आसमान से डीएम और एसएसपी ने बरसाए फूल, जमीन पर गूंजते रहे शिवभक्तों के जायकारे
बरेली, अमृत विचार। सावन की तीसरे सोमवार को शहर का आसमान भी शिवमयी नजर आया। एक तरफ जमीन पर शिवभक्तों के जयकारे तो दूसरे तरफ आसमान में हेलिकॉप्टर से पुलिस की पुष्प वर्षा। हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बाद शिवभक्तों का उत्साह भी दोगुना हो गया।
दरअसल सोमवार की सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का इंतजाम किया था। एसएसपी अनुराग आर्य और जिलाधिकारी बरेली अविनाश सिंह हेलिकॉप्टर में सवार हुए। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि चॉपर से उन्होंने जिलाधिकारी के साथ कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी श्रद्धालु व्यवस्थित तरीके से अपनी यात्रा पूरी करते नजर आए।
उन्होंने बताया कि शहर के मंदिरों का भी हवाई सर्वेक्षण किया। अलखनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर, त्रिवटी नाथ मंदिर का हवाई सर्वेक्षण किया। जहां श्रद्धालु कतारों में लगे नजर आए। इसके अलावा शिवभक्तों पर फूल भी बरसाए गए। उन्होंने बताया कि शहर में आने जाने के जो रास्ते हैं उनमें सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इसके अलावा सातों नाथों पर भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता है। जिसके चलते हवाई सर्वेक्षण किया गया है।
