Bareilly: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगे 1.70 लाख, पुलिस ने पकड़े तीन ठग
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना पुलिस ने युवक से रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये ठगने वाले तीन आरोपियों को कुदेशिया पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सिविल लाइंन निवासी अनूप कुमार सक्सेना, मोहल्ला जाटवपुरा के विनीत और कृष्णा विहार के रहने वाले रोहित सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार रघुवंशी ने बताया कि भूड निवासी तरुण जौहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अनूप कुमार, विनीत, रोहित और सुमित ने रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों मिलकर रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करते हैं।
अनूप सक्सेना ने बताया था कि तरुण जौहरी की नौकरी रेलवे में लगवाने के बहाने सभी उसे कानपुर ले गए और वहां पर उसे फर्जी नियुक्ति पत्र व आई कार्ड थमा दिया। जब तरुण नौकरी करने रेलवे अधिकारियों के पास पहुंचा तो पता चला कि ये सारे कागजात फर्जी हैं।
