लखनऊ में रुपया लेकर दूसरे को बेची जमीन : डीसीपी के आदेश पर कार्रवाई चार लोगों पर धोखाधड़ी की FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : गोसाईंगंज के मोदीनगर निवासी अर्जुन सिंह के साथ ज़मीन खरीददारी के नाम पर बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मोहनलालगंज के बहरोली गांव में करीब 36 हजार वर्गफीट जमीन का सौदा तय होने के बाद भी उक्त जमीन को किसी और को बेच दिया गया। इस पूरे मामले में आरोपी ने पहले 9 लाख रुपये लेकर रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कराया, लेकिन बाद में वही ज़मीन आर. इंफ्राटेक नाम की फर्म को बेच दी। डीसीपी दक्षिणी के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल,  पीड़ित अर्जुन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी दादी सावित्री देवी के साथ मिलकर दो वर्ष पूर्व मोहनलालगंज के अनिल कुमार से 36307 वर्गफीट जमीन खरीदने का सौदा किया था। जमीन की कीमत 9.30 लाख रुपये तय हुई, जिसमें से अर्जुन ने 9 लाख रुपये नकद व चेक के माध्यम से अदा कर दिए।   इस संबंध में 21 अक्टूबर 2023 को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी कराया गया। लेकिन जब अर्जुन ने ज़मीन की स्थिति की जांच कराई तो पता चला कि वही ज़मीन 10 फरवरी 2025 को आर. इंफ्राटेक के प्रोपराइटर ऋषि सिंह के नाम रजिस्टर्ड कर दी गई है। रजिस्ट्री में दिग्विजय सिंह और नरेश कुमार बतौर गवाह बने।  जब अर्जुन ने इस धोखाधड़ी को लेकर सवाल किया तो आरोपियों ने धमकियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद अर्जुन ने डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल से शिकायत की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- IPL जश्न में भगदड़ : 11 मौतों के बाद निलंबित 4 पुलिस अफसरों की हुई बहाली

 

संबंधित समाचार