CM योगी ने नागपंचमी पर्व की दीं लोगों को शुभकामनाएं, सुख-शांति, सद्भाव की प्रार्थना की 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नागपंचमी पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुए सभी के जीवन में सुख, शांति, सद्भाव और आरोग्यता के लिए प्रार्थना की। 

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नाग पंचमी के पावन पर्व की समस्त श्रद्धालुजनों को हार्दिक शुभकामनाएं!’’ उन्होंने कहा कि यह पर्व प्रकृति, प्राणि-जगत और पंचतत्वों के प्रति सह-अस्तित्व और संवेदना का संदेश देता है। योगी ने कहा, ‘‘भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, सद्भाव और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है।’’ 

यह भी पढ़ेः 1 अगस्त से होने वाले बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?

संबंधित समाचार