Bareilly: ड्रोन वाला चोर समझकर ग्रामीणों ने महिला समेत छह लोगों की कर दी पिटाई
शेरगढ़, अमृत विचार। थाना क्षेत्र शेरगढ़ के गांव सिसई के जंगल में सोमवार को संदिग्ध अवस्था में घूम रहे पांच युवकों को ग्रामीणों ने संदिग्ध (चोर) समझकर दौड़ा लिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई तथा उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। थाना भोजीपुरा के गांव कंचनपुर निवासी पांच युवक एक विवाहित युवती के साथ सिसई के जंगल में दो बाइकों से घूम रहे थे।
इस दौरान सड़क से गुजर रहे युवकों को संदिग्ध समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। भीड़ ने युवकों को पकड़ लिया इस दौरान उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। युवकों ने बताया कि वह मधुमक्खी का शहद निकालने का काम करते हैं और लकड़ी आदि भी एकत्र कर ले जाते हैं। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वहीं नवाबगंज में दलेलनगर ग्राम के गन्ने के खेत की मेढ़ पर लेटे एक विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पकड़ लिया । देर तक पूछताछ करने के बाद ग्रामीणों ने डायल 112 को सौंप दिया ।
फतेहगंज पश्चिमी में गायब हुए भाई की तलाश के बाद लौट रहे लोगों को ग्रामीणों ने ड्रोन चोर समझ लिया और उनकी पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक गांव धनतिया निवासी भूरा एक अप्रैल को घर से गायब हो गया था। उसकी गुमशुदगी दर्ज है। दिल्ली में उसके होने की सूचना मिलने पर उसके भाई इजरायल खान, उवैस खान,जावेद खान उसे लेने दो दिन पहले दिल्ली गए थे। वहां से उसे लेकर वह ट्रेन से आए।
भिटौरा स्टेशन पर उतरने के बाद चारों भाई घर पैदल लौट रहे थे। कस्बा के लोगों ने उन्हें चोर समझकर पकड़ लिया। पीटकर पुलिस को सौंप दिया। जानकारी होने पर पुलिस ने उन्हें सोमवार को घर भेज दिया।भुता में रविवार की रात्रि में लगभग 11 बजे गांव नवादा ब्रह्मान में ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ता देखा। इसका वीडियो भी बनाया गया। भीम आर्मी के जिला प्रभारी पवन सागर ने कहा कि दर्जनों गांव से रात्रि में ड्रोन उड़ने की सूचना मिल रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार का कहना है कि ड्रोन की सूचना अफवाह है।
