नाग पंचमी आज: जानिए काल सर्प दोष से राहत के लिए नाग देवता को कैसे करें प्रसन्न?

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: सावन की सप्तमी को नाग पंचमी मनाये जाने की परम्परा है। नाग पंचमी पर लावा और दूध चढ़ाया जाता और गाय के गोबर को अभिमंत्रित कर उससे घर की घेराबंदी की जाती है ताकि घर में रहने वाले नागों से सुरक्षित रहें। शिवभक्त गुड़िया की तैयारी भी जोरशोर से कर रहे हैं।

बाजार में गुड़िया पीटने के लिए रंगबिरंगी छड़ियों की खरीददारी भी जारी रही। यह कहा जाता है कि जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष होता है उनके लिए नाग पंचमी की पूजा का बहुत महत्व होता है। कहा जाता है कि रुद्राभिषेक के बाद अष्टधातु से निर्मित नाग प्रतिमा को जल में परावित करने कल सर्प दोष खत्म हो जाता है।


ये भी पढ़े : चांदी की पालकी पर निकले कोतवालेश्वर महादेव, हाथी, घोड़े और ऊंटों ने बढ़ाई शोभा, झांझ बजा महिलाओं ने गाए भजन