संभल: 6 अवैध जींस फैक्ट्रियों पर कार्रवाई, बिजली कनेक्शन काटे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आधा दर्जन विभागों ने की कार्रवाई

संभल, अमृत विचार। संभल में अवैध रूप से संचालित जींस फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की मुहिम के तहत मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में आधा दर्जन विभागों की टीमों ने छापामार कार्रवाई की। 6 फैक्ट्रियां बिना किसी लाइसेंस व अनुमति के चलती मिलीं। इन सभी को बंद कराने के साथ ही विभागीय कार्रवाई की जा रही है। फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन भी काट दिये गये हैं।

जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग,प्रदूषण नियंत्रण विभाग,जीएसटी,श्रम विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों ने अवैध जींस फैक्ट्रियों पर कार्रवाई शुरू की। मोहल्ला नाला में पांच जींस फैक्ट्रियों पर अधिकारी पहुंचे तो एक भी फैक्ट्री का संचालक कोई अनुमति,पंजीकरण या अन्य दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जींस फैक्ट्रियों में बड़ी मशीनों में केमिकल से रंगाई,वाशिंग व अन्य काम कर प्रदूषित पानी नाली में बहाया जा रहा था। अधिकारियों के पहुंचने की भनक पर 4 जींस फैक्ट्रियों को इस तरह कर दिया गया था जैसे कह वह बंद पड़ी हों।

चंदौसी रोड पर भी एक जींस फैक्ट्री पर छापा मारा गया तो वहां भी ऐसा ही हाल मिला। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि जिन 6 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की गई इनमें से किसी के पास भी न तो संचालन की अनुमति थी और न ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन था। प्रदूषण नियंत्रण व श्रम विभाग सहित अन्य विभागों की अनुमति भी नहीं थी।। जींस फैक्ट्रियों में खतरनाक रसायन का उपयोग कर उसका जहरीला पानी नालों में बहाया जा रहा था जो मानव जीवन के लिए खतरनाक है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटकर उन्हें बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है कि कौन लोग इन फैक्ट्रियों का संचालन कर रहे हैं। अभी तक यह बात सामने आई है कि इन अवैध फैक्ट्रियों के संचालन के पीछे दिल्ली और बिहार के लोग भी हैं।

संबंधित समाचार