Mass resignation : सीतापुर में 17 डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सीएमओ पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप, लगातार स्थानांतरण से नाराजगी जताई

सीतापुर, अमृत विचार :  सीतापुर जिले में स्वास्थ्य विभाग उस समय हिल गया, जब जिला अस्पताल सहित कुल 17 चिकित्सकों द्वारा सामूहिक इस्तीफा दिए जाने की सूचना सामने आई। इस्तीफा देने वालों में जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) डॉ. अनुराग वर्मा भी शामिल हैं। इस्तीफों की बड़ी संख्या के चलते स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गई है, वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने इसे अनावश्यक दबाव की रणनीति करार दिया है।

जांच के बाद कार्रवाई, सीएमओ ने दी सफाई : सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि यह पूरा मामला शासन से प्राप्त उच्च स्तरीय जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई का परिणाम है।  उन्होंने बताया कि सीएचसी पहला के प्रभारी डॉ. आनंद मित्रा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे और केंद्र में कई अनियमितताएं भी मिली थीं। इसके बाद उन्हें सीएचसी साण्डा स्थानांतरित कर दिया गया।

इसी क्रम में अन्य स्थानांतरण किए गए
  • डॉ. सुनील यादव (साण्डा से महोली)
  • डॉ. अवनीश कुमार (महोली से पहला अधीक्षक)
  • डॉ. गोविंद कुमार गुप्ता (लहरपुर से महोली)
  • डॉ. पूजा सिंह (नैमिषारण्य से लहरपुर)

सामूहिक विरोध, त्यागपत्र में ‘कार्य असमर्थता’ कारण : इन स्थानांतरणों से नाराज कई सीएचसी अधीक्षक और चिकित्सकों ने सामूहिक विरोध करते हुए इस्तीफे सौंप दिए। सूत्रों के अनुसार, त्यागपत्र देने वाले चिकित्सकों की संख्या 17 के करीब है, जिसमें प्रमुख नाम ईएमओ डॉ. अनुराग वर्मा का है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंद्र सिंह ने इस्तीफा पत्र को विभागीय रूप से सीएमओ को प्रेषित कर दिया है। त्यागपत्र में चिकित्सकों ने "कार्य करने में असमर्थता" को मुख्य कारण बताया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी इस्तीफों की पुष्टि और कारणों की जांच कराएंगे। विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि किसी प्रकार से जनता की स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा न आए।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में दो पत्नियों के बीच दरोगा के शव को लेकर बवाल, मारपीट में बदला विवाद

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति