प्रयागराज : तीसरी बार एचसीबीए अध्यक्ष बने राकेश पाण्डेय 'बबुआ'

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

महासचिव पद पर अखिलेश शर्मा की निर्णायक जीत, 937 वोटों से मारी बाज़ी

प्रयागराज, अमृत विचार : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) के सत्र 2025-26 के लिए हुए चुनाव में मंगलवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डेय 'बबुआ' को एक बार फिर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपी उपाध्याय को 193 वोटों के अंतर से पराजित किया। वहीं, महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की है।

राकेश पाण्डेय को कुल 2121 वोट मिले, जबकि सीपी उपाध्याय को 1928 वोट प्राप्त हुए। अशोक कुमार सिंह 1734 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे। राकेश पाण्डेय 'बबुआ' तीसरी बार एचसीबीए के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, जो उनके अनुभव और लोकप्रियता का परिचायक है। मतगणना का कार्य 83 राउंड में पूरा हुआ, जिसमें कुल 8332 वोटों की गिनती की गई। इनमें से 25 मत अवैध घोषित हुए जबकि 18 मतपत्र रिक्त पाए गए। मतदान प्रक्रिया 23 जुलाई को हुई थी, जिसमें कुल 9718 पंजीकृत मतदाताओं में से 8337 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  मतदान का प्रतिशत 85.74 रहा।

महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा को 2885 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राय साहब यादव को 1948 वोट प्राप्त हुए। अखिलेश शर्मा ने 937 वोटों से निर्णायक जीत दर्ज की। यह जीत उनके लिए विशेष रूप से अहम मानी जा रही है, क्योंकि पिछले वर्ष वे मात्र 90 वोटों से पराजित हुए थे। इस बार उन्हें अधिवक्ताओं की सहानुभूति और व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ, जिसे उनकी जीत का प्रमुख कारण माना जा रहा है। एचसीबीए की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के सभी पदों के परिणामों की घोषणा में अभी लगभग एक पखवाड़े का समय लग सकता है। पिछले वर्ष भी इसी तरह चरणबद्ध रूप से परिणाम घोषित किए गए थे। मतगणना की प्रक्रिया 25 जुलाई, शुक्रवार से पदवार मतपत्रों की छंटाई के बाद प्रारंभ हुई थी। इस बार चुनाव में विभिन्न पदों के लिए करीब 200 प्रत्याशी मैदान में थे, जिससे चुनावी मुकाबला बेहद रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहा।

यह भी पढ़ें:- Mass resignation : सीतापुर में 17 डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति