UP के युवाओं को मिलेगा बिजनेस शुरू करने का वन स्टॉप प्लेटफार्म, आज से शुरू होगा दो दिवसीय युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो, CM करेंगे शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश के युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए ‘वन स्टॉप प्लेटफार्म मिलेगा। राजधानी में 30 जुलाई से दो दिवसीय युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी शुरुआत करेंगे।

शासन के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के इस चरण की शुरुआत 30 और 31 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। यह आयोजन प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए उद्यमिता के द्वार खोलेगा। इसमें फ्रेंचाइजी, वित्तीय संस्थाएं, औद्योगिक ब्रांड्स, नीति निर्माता, प्रशिक्षक और निवेशक एक ही मंच पर मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार ने इस कॉन्क्लेव को ‘वन स्टॉप बिजनेस प्लेटफॉर्म’ के रूप में डिजाइन किया है, जहां आइडिया से लेकर उद्यम शुरू करने तक की पूरी यात्रा को सरल बनाया गया है। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि यह कार्यक्रम यूपी के युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है।

यह भी पढ़ेंः Tourism Trade Show: 23-25 सितम्बर तक पेरिस में होगा टूरिज्म ट्रेड शो, यूपी पर्यटन विभाग राज्य की विविधिता और सामर्थ्य का करेगा प्रदर्शन

संबंधित समाचार