लखनऊ हरदोई रोड पर 10 दिनों में शुरू हो जाएगा यातायात, 4 लेन का 98 % निर्माण कार्य पूरा
लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ हरदोई रोड फोर लेन का काम जारी है और जल्दी ही इसे पूरा भी कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को NHAI की निर्माणाधीन परियोजना लखनऊ हरदोई रोड को 4 लेन बनाने के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। परियोजना अधिकारी ने बताया कि उक्त सड़क को 280.72 करोड़ की लागत से 4 लेन में परिवर्तित किया जा रहा है। परियोजना की कुल लंबाई 31.730 किलोमीटर है।
उन्होंने बताया कि लगभग 98 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जिलाधिकारी ने किसान पथ अंडरपास काकोरी रोड से निरीक्षण की शुरुआत की। जिलाधिकारी ने सड़क के दोनों ओर यातायात को 10 दिनों में प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
