62 ट्रेनों का संचालन रहेगा बाधित: चारबाग रेलवे स्टेशन पर कॉन्कोर्स की नींव के लिया ब्लॉक, बदले हुए प्लेटफॉर्म पर आएंगी ट्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: चारबाग रेलवे स्टेशन पर कॉन्कोर्स की नींव के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते 31 जुलाई से अलग-अलग तारीखों में 62 ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। सात ट्रेनें चारबाग की जगह ट्रांसपोर्टनगर, ऐशबाग के रास्ते चलाई जाएंगी। 42 ट्रेनें बदले हुए प्लेटफॉर्म पर आएंगी। 

कई उतरेटिया तक आएंगी और जाएंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबाग स्टेशन पर कॉन्कोर्स की नींव के लिए प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन व चार की ट्रेनों को बदले हुए प्लेटफॉर्मो से संचालित किया जाएगा। 

उन्होंने आगे बताया कि 14208 दिल्ली मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 31 जुलाई से 24 सितंबर तक एवं 15120 देहरादून बनारस एक्सप्रेस तथा 15128 नई दिल्ली बनारस एक्सप्रेस पहली अगस्त से 25 सितंबर तक आलमनगर-ट्रांसपोर्टनगर-उतरेटिया के रास्ते चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़े : चार डिब्बे छोड़ कर रवाना हो गई चंडीगढ़ एक्सप्रेस, सूचना पर ड्राइवर ट्रेन को लेकर लौटा वापस

संबंधित समाचार