चार डिब्बे छोड़ कर रवाना हो गई चंडीगढ़ एक्सप्रेस, सूचना पर ड्राइवर ट्रेन को लेकर लौटा वापस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: चंडीगढ़ एक्सप्रेस का इंजन यात्रियों से भरी चार बोगियां छोड़ कर शेष डिब्बों को लेकर चला गया। यह देख कर यात्रियों में हड़कंप मच गया। वह अधिकारियों को फोन करने लगे और एक्स पर पोस्ट करने लगे। जानकारी होने पर रेलवे प्रशासन हरकत में आया और सूचना पर ट्रेन ड्राइवर कुछ देर बाद जब इंजन और शेष डिब्बों को लेकर लौटा तो यात्रियों को राहत मिली।

लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन पर रात 9:45 बजे पहुंची। कुछ यात्री अपने डिब्बों में सवार हो गए। कुछ ही देर बाद इंजन आगे की 16 बोगियों को लेकर चला गया। चार डिब्बे प्लेटफार्म पर ही खड़ी रह गईं। जबकि ट्रेन के छूटने का समय (10.35) नहीं हुआ था। इसी बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के अन्य यात्री भी वहां पहुंचे। 

उन्हें पता चला कि ट्रेन अभी-अभी यहां से गई है तो उनमें हलचल मच गई। उन्होंने रेल अधिकारियों को फोन करना शुरू कर दिया। कई यात्रियों ने चार डिब्बों का वीडियो बना कर रेल मंत्रालय से लेकर डीआरएम को एक्स पर पोस्ट कर दिया। अधिकारियों को मामले की जानकारी मिली तो वे हरकत में आएं लगभग 10.50 बजे इंजन सभी बोगियों को लेकर लौटा तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। उसके बाद ट्रेन 11.05 पर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है यह चूक कैसे हुई।

ये भी पढ़े : GPO में 4 अगस्त से लागू होगा IT 2.0 APT एप्लीकेशन, डाक सेवाएं दो दिन के लिए रहेगी बंद

संबंधित समाचार