GPO में 4 अगस्त से लागू होगा IT 2.0 APT एप्लीकेशन, डाक सेवाएं दो दिन के लिए रहेगी बंद
लखनऊ, अमृत विचारः डाक सेवाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डाक विभाग ने अगली पीढ़ी के एटीपी (एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी) एप्लीकेशन के रोल आउट की घोषणा की है। यह अत्याधुनिक आईटी 2.0 प्रणाली डाक सेवाओं को और अधिक स्मार्ट, तेज और ग्राहक अनुकूल बनाने की दिशा में एक बेहतर पहल है।इसकी शुरुआत 4 अगस्त को जीपीओ डाकघर से की जा रही है।
उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर निर्बाध और सुरक्षित माइग्रेशन सुनिश्चित करने के लिए 2 अगस्त को सिस्टम डाउनटाइम निर्धारित किया गया है। इस संबंध में चीफ पोस्टर मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि 1 अगस्त की शाम 8 बजे से जीपीओ में सभी सार्वजनिक लेनदेन सेवाएं जैसे कि स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, पार्सल और बचत बैंक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। यह सेवाएं 4 अगस्त की सुबह 10 बजे से पुनः शुरू की जाएंगी।
ये भी पढ़े : संदिग्ध परिस्थितियों में मुंबई जा रहा युवक लापता, चारबाग स्टेशन पर ऑटो चालकों ने की थी पिटाई, रिपोर्ट दर्ज
