बरेली : नालियां चोक देख नगर आयुक्त ने खुद निकाली सिल्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अफसरों को लगाई फटकार, होगी कार्रवाई, बचने के लिए देते रहे सफाई

बरेली, अमृत विचार: नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने मंगलवार सुबह मोहल्ले में सफाई व्यवस्था का हाल जानने के लिए औचक निरीक्षण किया। कागजों में जिन जगहों पर हर रोज सफाई दिखाई जा रही थी, वहां पर गंदगी मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए खुद फावड़ा उठाकर नाली से सिल्ट निकालनी शुरू कर दी। यह देख अन्य अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए। नगर आयुक्त ने झूठी रिपोर्टिंग और सफाई की फर्जी फोटोग्राफी पर फटकार लगाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिए।

सुबह करीब 9 बजे नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने वार्ड 44 और 56 समेत इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास शिवपुरी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां नालियों में सिल्ट होन के कारण जलभराव था। उन्होंने सफाई कर्मचारी के बारे में जानकारी ली तो वह गायब मिला। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी समेत कई सफाई सुपरवाइजरों को नोटिस जारी किए हैं और अगले 72 घंटे में सफाई व्यवस्था दुरुस्त ठीक नहीं हुई तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले भी लापरवाही उजागर हो चुकी है
नगर आयुक्त ने कुछ दिन पहले सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। यहां पर ठेका पर सफाई व्यवस्था करने वाली फर्मों की लापरवाही उजागर हुई थी। इस पर पांच फर्मों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। जबकि कुछ अन्य जगहों पर कमी मिलने पर सफाई सुपरवाइजर और सफाई नायक का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई थी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: अमरूद का बाग लगाने वाले किसानों को मिलेगा 1.20 लाख का अनुदान

संबंधित समाचार