बदायूं: अमरूद का बाग लगाने वाले किसानों को मिलेगा 1.20 लाख का अनुदान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। परंपरागत खेती से हटकर प्रदेश सरकार बागवानी को बढ़ावा दे रही है। ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके। साथ ही पर्यावरण भी संरक्षित हो सके। अमरूद का बाग लगाने पर किसानों को 1.20 लाख का अनुदान मिलेगा। इसके लिए किसानों को अल्ट्रा हाई डेंसिटी पर 5000 पर अमरूद पौधा लगाने पर बाग तैयार करना होगा।

अनुदान की राशि डीबीटी माध्यम से किसानों को बैंक खाते में दी जाएगी। सरकार के आदेश पर बागवानी को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग किसानों का पंजीकरण करा रहा है। अब तक करीब एक दर्जन से अधिक किसान पंजीकरण करा चुके हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि अमरूद का बाग हर प्रकार की जलवायु में लगाया जा सकता है।

उद्यान विभाग द्वारा किसानों को बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इससे किसानों की निश्चित रूप से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नॉर्मल स्पेसिंग, हाई डेंसिटी और अल्ट्रा हाई डेंसिटी से बागवानी करने के लिए किसानों को दो वर्ष तक अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों उद्यान विभाग में पंजीकरण कराना होगा।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

उद्यान अधिकारी ने बताया कि बागवानी विकास मिशन योजना के तहत जो भी किसान अमरूद का बाग लगाना हैं उन्हें उद्यान विभाग की ओर से 2 वर्ष तक अनुदान दिया जाएगा। पिंक ताइवान अमरूद की नार्मल स्पेसिंग से बागवानी करने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 277 पौधे लगाने होंगे। इसमें किसानों को 2 वर्ष में 50 हजार रुपये का अनुदान डीबीटी के माध्यम से मिलेगा। हाई डेंसिटी पर बागवानी करने के लिए किसानों को एक हेक्टेयर में 2200 पौधे लगाने होंगे। उन्हें 80 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। अगर किसान अल्ट्रा हाई डेंसिटी पर बाग लगाते हैं तो उन्हें एक हेक्टेयर में पांच हजार पौधे लगाने होंगे। इसमें किसानों को 2 वर्षों में 1 लाख 20 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।


जिला उद्यान अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बागवानी विकास योजना से किसानों की निश्चित ही आय में बढ़ोतरी होगी। अमरूद का बाग लगाने पर दो वर्ष के लिए अनुदान मिलेगा। बागवानी में किसानों को 50 से लेकर 1.20 लाख रुपये तक अनुदान डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। किसानों का पंजीकरण कराया जा रहा है। जिससे उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके।  

संबंधित समाचार