गोंडा पुलिस और SOG टीम की बड़ी सफलता: मुठभेड़ में धरा गया शातिर बदमाश, जेवर और असलहा बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार : कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते सप्ताह महेश ज्वेलर्स में हुई करीब साढ़े आठ लाख की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Untitled design (13)

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 21 जुलाई को वादी महेश सोनी की ज्वेलर्स की दुकान से नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और नगदी की चोरी की थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन किया था। लगातार निगरानी और सूचना के आधार पर मंगलवार को टीम ने ग्राम कादीपुर स्थित मंदिर के पास घेराबंदी कर दो संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश की। 

Untitled design (14)

खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सुनील चौधरी घायल हो गया, जबकि उसका साथी खेमराज गिरी मौके से भाग निकला। लेकिन कांबिंग के दौरान उसे भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण,18,500 रुपये नकद, अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक और नकबजनी के उपकरण बरामद किए हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुनील चौधरी पुत्र प्रभुनाथ, निवासी भुलईडीह, थाना खरगूपुर व खेमराज गिरी पुत्र हकदेव, निवासी शुकुलपुरवा मुण्डेरवा कोतवाली करनैलगंज के रूप में हुई है। दोनों आरोपी आपराधिक इतिहास वाले हैं और उनके खिलाफ पहले भी चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी गौरव सिंह तोमर सहित कुल 17 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

ये भी पढ़े : हाईवे किनारे मिली महिला कांस्टेबल की लाश, नेम प्लेट पर लिखा 'विमलेश'...हत्या की आशंका

संबंधित समाचार