हरदोई: इंस्पेक्टर सण्डीला और बेहटा गोकुल लाइन हाजिर, नशे बाज हेड कांस्टेबिल निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। पुलिस अधिकक्षक (एसपी) ने लापरवाही पर एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर सण्डीला विजय कुमार और इंस्पेक्टर बेहटा गोकुल प्रेमपाल को लाइन हाज़िर करते हुए इंस्पेक्टर पिहानी विद्यासागर पाल को सण्डीला और कोतवाली देहात में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को बेहटा गोकुल के एसएचओ की ज़िम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह में तैनात इंस्पेक्टर छोटेलाल को पिहानी और मीडिया सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव को कोतवाली देहात में तैनाती दी है।

इसी तरह एसपी नीरज कुमार जादौन की तबादला एक्सप्रेस ने सण्डीला कस्बा चौकी प्रभारी एसआई प्रिंस कुमार को सवायजपुर एसएचओ तक पहुंचाया, पुलिस लाइन में तैनात एसआई राजेश कुमार को पिहानी कोतवाली की जहानीखेड़ा पुलिस चौकी और एसआई हरिओम चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से कासिमपुर थाने की माडर पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया और एसआई रामचन्द्र शर्मा को अरवल थाने से कछौना कोतवाली भेजा गया है। 

पुलिस लाइन में तैनात एसआई संतोष कुमार को प्रभारी मीडिया सेल और एसआई फूल सिंह को पुलिस लाइन से रिट सेल का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात एसआई उत्तम कुमार सिंह व एसआई इरफान अहमद को बेहटा गोकुल,एसआई अरविंद सिंह को कोतवाली देहात और पुलिस लाइन में तैनात एसआई अनिल कुमार सिंह को अरवल थाने में तैनात किया है। इसी कड़ी में कोतवाली शहर में तैनात कांस्टेबिल राजेंद्र कुमार को सवायजपुर कोतवाली भेजा गया है। 

नशे बाज हेड कांस्टेबिल निलंबित

एसपी नीरज कुमार जादौन ने नशे की हालत में अभद्रता करने के आरोप में अतरौली थाने में तैनात हेड कांस्टेबिल अजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी ने सीओ सण्डीला की रिपोर्ट पर आरोपी हेड कांस्टेबिल पर कार्यवाही करते हुए जांच के आदेश दिए है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति