रामपुर: घर में घुसकर ग्रामीण पर चाकू से हमला...तीन लोगों पर FIR
रामपुर,अमृत विचार। बिलासपुर के गांव गगनपुर निवासी राकेश के रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घर में घुसकर चाकू से हमला करके घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव गगनपुर निवासी सिंधू देवी का कहना है कि 28 जुलाई की रात को रमेश, रामगोपाल सहित तीन लोग कोई बात करने को लेकर मेरे घर पर पति रमेश के पास आए थे। उसी के चलते आरोपियों ने मेरे पति राकेश से गाली गलौज कर दी थी। विरोध करने पर उनके ऊपर चाकू से हमला करके घायल कर दिया।
शोर मचाने पर जब में मौके पर पहुंची तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। महिला ने अपने पति को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार हो रहा है। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने रमेश, रामगोपाल और खिलौन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
