दुबग्गा मंडी में अनियमितता का भंडार, प्रभारी का रोका वेतन... सहायक निलंबित, बिना पर्ची हो रही थी वाहनों की एंट्री
काकोरी/ लखनऊ, अमृत विचार : दुबग्गा में हरदोई रोड पर स्थित उपमंडी स्थल दुबग्गा में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। वहीं शुक्रवार की सुबह मंडी सचिव सुभाष सिंह ने अचानक दौरा किया, जिसके बाद मंडी में हड़कंप मच गया। मंडी सचिव ने इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है।
दुबग्गा मंडी में शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे मंडी सचिव सुभाष सिंह ने उपमंडी स्थल, दुबग्गा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पता चला कि कुछ वाहनों को बिना किसी वैध प्रवेश पर्ची के मंडी में प्रवेश दिया गया था। इसके साथ ही, जब उन्होंने आवक रजिस्टर की जांच की तो इन वाहनों की इंट्री की कोई पुष्टि नहीं हुई। इस तरह की गंभीर लापरवाही को देखते हुए मंडी सचिव ने तुरंत कार्रवाई करने का फैसला किया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मंडी सहायक महेश कुमार को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, प्रभारी उपमंडी स्थल और मंडी निरीक्षक का एक दिन का वेतन भी रोक दिया गया है। मंडी सचिव की कार्रवाई से मंडी के कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मंडी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की अनियमितताओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः BSNL काम ऐसा की हर कोई परेशान... बोले लोग- न तो डेटा चल रहा और न ही मिल रहा समाधान
