आगरा और फिरोजाबाद का 23.75 करोड़ रुपये से होगा विकास, विकास के लिए 28 परियोजनाएं स्वीकृत, बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: विभिन्न जिलों के लिए पर्यटन विकास संबंधी 28 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। लगभग 359 करोड़ 85 लाख रुपये लागत से निर्मित होने वाली इन परियोजनाओं के लिए संबंधित जिलों में टेक्निकल टीम भेजी जाएगी। यह टीम भूमि का चयन, डीपीआर तैयार करने, स्थलीय निरीक्षण, मिट्टी की जांच आदि करेगी।

यह जानकारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा ज़िले में एतोरा स्थित कैला माता मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये, अकोला में शीतला कुंड धाम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये, फतेहाबाद के सती माता मंदिर हेतु एक करोड़ रुपये तथा शाहगंज में पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, खेरागढ़ स्थित बाबा दीनदयाल धाम, मऊ के प्राचीन नाथ संप्रदाय मंदिरों के लिए एक करोड़ रुपये, आगरा कैंट स्थित पुराने पर्यटन कार्यालय भवन के जीर्णोद्धार हेतु 1.5 करोड़ रुपये तथा आगरा उत्तर में गुरु का ताल गुरुद्वारा के विकास के लिए दो करोड़ रुपये की धनराशि दान की गई है।

पर्यटन मंत्री ने आगे बताया कि फिरोजाबाद टुंडला स्थित गोगा जी काली मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये, फिरोजाबाद नगर में ‘पसीने वाले हनुमान जी मंदिर’ हेतु एक करोड़ रुपये तथा शिकोहाबाद में ब्रह्मदेव, शिवजी और बजरंगबली मंदिरों के संपूर्ण विकास के लिए दो करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा, शिकोहाबाद के आवगंगा मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 50 लाख रुपये, टुंडला के नारखी शिव मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये तथा टुंडला में राधा कृष्ण एवं शिव मंदिरों के विकास के लिए 1.5 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। सिरसागंज में धार्मिक स्थलों जैसे हनुमान मंदिर और जायमाई माता मंदिर के लिए दो-दो करोड़ रुपये तथा रामकृष्ण धाम के लिए एक करोड़ रुपये दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना का कड़ा प्रहार, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ढेर

संबंधित समाचार