Bareilly: बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर फरार...सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर चेन लूट की। उन्होंने महिला से चेन उतरवाई और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। कालोनी के सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज कैद हो गई। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रेमनगर के शास्त्री नगर निवासी अनुज कुमार सक्सेना ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे उनकी मां पुष्पा सक्सेना रोजाना की तरह सोमनाथ मंदिर जा रही थीं। मंदिर से महज 30 मीटर पहले ही बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने उनकी मां को रोक लिया। पीछे बैठे युवक ने तमंचा निकाला और धमकाकर उनकी गले में पड़ी चेन निकलवा ली। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
आरोप है कि आरोपी काले रंग की स्प्लेंडर बाइक से आए थे। कालोनी के कई सीसीटीवी कैमरों में उनकी हरकत कैद हो गई है। अनुज के शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने लूट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
