बाराबंकी: प्रभारी मंत्री की बैठक में परिजनों ने किया हंगामा, तब दर्ज हुई हत्या की रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। देवा कोतवाली क्षेत्र में फांसी के फंदे से शव लटकने के प्रकरण ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। पुलिस के रवैये से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री सुरेश राही की बैठक के दौरान जमकर हंगामा किया। कार्रवाई के बजाए टरकाने की शिकायत प्रभारी मंत्री तक जा पहुंची, उनके निर्देश पर एसपी ने देवा कोतवाली पुलिस को तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। तब जाकर पुलिस ने हत्या की धाराओं में नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।

बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में शुक्रवार को देर शाम एक 22 वर्षीय युवक का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित एक बाग में पेड़ से बने फंदे से लटका मिला था। परिजनों ने मृतक की पहचान विवेक यादव पुत्र कुन्ना यादव के रूप में की। विवेक 29 जुलाई को लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन विवेक लखनऊ पहुंचा और न ही वापस लौटा। 

cats

शुक्रवार शाम शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस मामले में पहले से ही हत्या की आशंका जता रहे पिता कुन्नालाल ने देर रात पुलिस को तहरीर दी। कुन्नालाल के अनुसार, 1 अगस्त को उनके बेटे का शव गांव के एक बाग में एक पेड़ की डाली से साड़ी के सहारे घुटनों के बल जमीन से लटकता हुआ मिला। शव की स्थिति अत्यंत संदिग्ध थी और मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान भी पाए गए।

आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि पूर्व रंजिश के चलते की गई हत्या है। कुन्नालाल ने अपनी तहरीर में गांव के ही अम्बर प्रसाद, राममिलन पुत्रगण श्रीकेशन, मनोज उर्फ रामू पुत्र रामेश्वर, आर्यन व अमन पुत्रगण मनोज उर्फ रामू, दीपू पुत्र दीनानाथ, रोहित व मोहित पुत्रगण राममिलन और अखिलेश पुत्र बरातीलाल पर हत्या का आरोप लगाया। 

cats

नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा

पिता की तहरीर पर पुलिस टस से मस न हुई। शनिवार को पिता कुन्नालाल नवाबगंज के समाधान दिवस में पहुंचा जहां उसे दिलासा मिली। इससे असंतुष्ट कुन्नालाल अन्य लोगों के साथ बदहाल अवस्था में लोक सभागार में प्रभारी मंत्री की बैठक स्थल के बाहर जा पहुंचा। यहां ग्रामीणों ने देवा कोतवाली पुलिस के रवैये के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया। बात प्रभारी मंत्री तक पहुंची तो उन्होने अफसरों से जानकारी ली। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने लोगों की बात सुनकर देवा कोतवाल को तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज की।

यह भी पढ़ें:-वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांगजन को शत-प्रतिशत पेंशन का लाभ दिलाएं: सुरेश राही

संबंधित समाचार