कानपुर: उद्यमियों की मांग पर 5 अगस्त से शुरू होगी श्रमिकों के लिए बस, जानें कहां से कहां तक होगा आवागमन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। उद्यमियों की मांग पर 5 इगस्त से श्रमिकों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। यह बस एलएमएल चौराहे से विजय नगर तक जाएगी। इसी तरह दूसरे रूट के बस संचालन के लिए शनिवार को रोडवेज व उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ उद्यमी ने चकेरी औद्योगिक क्षेत्र का सर्वे किया। अधिकारियों ने दूसरे रूट पर 10 अगस्त तक बस सेवा शुरू करने का दावा किया गया है।

उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की ओर से श्रमिकों के लिए विशेष बस संचालित किए जाने की माग की गई थी। खासतौर औद्योगिक युनिट में काम करने वाली महिला श्रमिकों की सुरक्षा व सहूलियत को ध्यान दिए जाने पर भी उद्यमियों ने मांग रखी थी। इस पर कानपुर सिटी बस ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के मुख्य प्रबंधक अभिनव निगम ने बताया कि इस सुविधा के तहत पहली बस 5 अगस्त से एलएमएल चौराहा से विजय नगर के लिए संचालित की जाएगी। 

यदि यह बस सेवा बेहतर परिणाम देती है तो इसी बस को रामदेवी रूट विस्तार किया जाएगा। उधर दूसरी बस सेवा जो रामादेवी से चकेरी के लिए संचालित की जाने है उसके लिए शनिवार को सर्वे किया गया। इस सर्वे में उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, कानपुर सिटी बस ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के मुख्य प्रबंधक अभिनव निगम व चकेरी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी शामिल रहे। यह बस सेवा रामादेवी से चकेरी पाली तक संचालित किए जाने की योजना है। 

सर्वे के दौरान अधिकारियों व उद्यमियों ने बस के स्टॉपेज पर चर्चा की। इसके साथ ही रूट का भी निरीक्षण भी किया। सर्वे के दौरान ही युनिट में कार्यरत श्रमिकों का भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया। इस पर उद्यमियों ने श्रमिकों की ओर से बताए गए स्टॉपेज के साथ ही समय पर रिपोर्ट दिए जाने की बात कही। उद्यमियों की ओर से दो दिन के भीतर यह रिपोर्ट विभागों में भेजी जाएगी। बताया गया कि इस रूट पर 10 अगस्त से बस सेवा शुरू की योजना बनाई है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति