BSNL 5G: रिफाइनरी क्षेत्र में 5जी निजी नेटवर्क के लिए बीएसएनएल और Numaligarh Refinery में समझौता

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने रिफाइनरी क्षेत्र में 5जी निजी नेटवर्क की तैनाती के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। गुवाहाटी में वित्त मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित ‘सीपीएसई के लिए उद्योग 4.0 कार्यशाला’ के दौरान दोनों कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

बयान के अनुसार, “इस समझौता ज्ञापन के तहत, बीएसएनएल (BSNL) और एनआरएल (NRL) रिफाइनरी क्षेत्र में भारत का पहला 5जी सीएनपीएन (कैप्टिव नॉन-पब्लिक नेटवर्क) स्थापित करने के लिए सहयोग करेंगे, जिससे सुरक्षित, अति-विश्वसनीय और तत्काल औद्योगिक संपर्क का एक नया युग शुरू होगा। यह पहल मिशन-महत्वपूर्ण संचालन के लिए स्वदेशी 5जी बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने की दिशा में एक अग्रणी कदम है।”

बीएसएनएल ने अभी-अभी 4जी सेवा शुरू की है, लेकिन उसके पास 5जी सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकने वाला स्पेक्ट्रम है। बयान में कहा गया है, “बीएसएनएल और एनआरएल के बीच साझेदारी से अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी अनुकरणीय मॉडलों के लिए मंच तैयार होने की उम्मीद है।”

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा कि यह साझेदारी अगली पीढ़ी के डिजिटल बुनियादी ढांचे के साथ भारत के रणनीतिक क्षेत्रों को सशक्त बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।  

यह भी पढ़ें:-बलरामपुर हॉस्पिटल ने रचा इतिहास: एक दिन में 31 मरीजों की हुई डायलिसिस

संबंधित समाचार