तेलुगु सुपर स्टार नागार्जुन रईसी में नंबर वन... आमिर खान के साथ ‘कुली’ में आएंगे नजर, कहा- हम दोनों कहानी में दो अलग-अलग अध्याय जैसे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कानपुर, अमृत विचारः तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी इस समय कुली फिल्म के साथ अपनी दौलत को लेकर चर्चा में हैं। अगले माह वह निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में दक्षिण भारत के ग्रेट एक्टर रजनीकांत लीड रोल में हैं। नागार्जुन जैसा ही रोल फिल्म में आमिर खान का भी बताया जा रहा है। इसे लेकर नागार्जुन का कहना है कि ‘वह और आमिर फिल्म के दो अलग-अलग हिस्से हैं। हम दोनों फिल्म के दो अलग-अलग अध्याय जैसे हैं।’

MUSKAN DIXIT (23)

1986 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘विक्रम’ से डेब्यू करने वाले नागार्जुन ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में उनका सफर 1990 में  फिल्म ‘शिवा’ से शुरू हुआ था। हाल में उनकी फिल्म ‘कुबेरा’ को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाना है। इस फिल्म में उनके अलावा धनुष और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। इससे पहले नागार्जुन को रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था।

MUSKAN DIXIT (24)

अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी की फिल्म ‘खुदा गवाह’ में उनका महत्वपूर्ण किरदार था। इस फिल्म में वे इंस्पेक्टर के रोल में थे। नागार्जुन ने अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के अपोजिट ‘द्रोही’ फिल्म में  लीड रोल किया था, तो अनिल कपूर की फिल्म ‘मिस्टर बेचारा’ में सपोर्टिंग रोल में थे। ‘क्रिमिनल’, ‘जख्म’, ‘अंगारे’, ‘अग्निवर्षा’ और ‘एलओसी कारगिल’ जैसी फिल्मों में भी नागार्जुन नजर आए थे।

MUSKAN DIXIT (25)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 1986 में फिल्म ‘विक्रम’ से डेब्यू करने वाले नागार्जुन ने 91 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। नागार्जुन ने दो शादियां की है। उनकी पहली पत्नी का नाम लक्ष्मी दग्गुबती और दूसरी का अमाला है। उनके पिता भी अभिनेता थे। नागार्जुन ने अपना करियर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था। इस फिल्म में उनके पिता लीड रोल में थे। नागार्जुन की सुपरहिट फिल्मों में 'कैप्टन नागार्जुन' (1986), 'मंजू' (1986), 'किराई दादा' (1987), 'गीतांजलि' (1989), 'किलर' (1991), 'गोविंद गोविंद' (1994), 'हैलो ब्रदर' (1994) को गिना जाता है।

MUSKAN DIXIT (26)

दौलत में अमिताभ, सलमान, आमिर और अक्षय से आगे

नागार्जुन कभी तेलुगु सिनेमा के टॉप सुपर स्टार नहीं रहे, लेकिन उन्हें सबसे सफल अभिनेताओं में माना जाता है। सुपर स्टार के रूप में पहले चिरंजीवी उसके बाद प्रभास ने उन्हें ऑल टाइम नंबर वन से रोके रखा। लेकिन बात अमीरी की आती है, तो नागार्जुन को दक्षिण भारत के सबसे धनवान सितारे के रूप में गिना जाता है। उनकी कुल नेटवर्थ 3600 करोड़ तक आंकी जाती है। एक फाइनेंशियल वेबसाइट के मुताबिक नागार्जुन  रईसी के मामले में तमाम बॉलीवुड सितारों से  आगे हैं। दौलत के मामले में उन्हें सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, सलमान खान, अक्षय कुमार और आमिर खान से आगे गिना जाता है। दरअसल, नागार्जुन ने फिल्मों के अलावा रियल इस्टेट और स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी जैसे बिजनेस में इनवेस्ट करके भी खूब कमाई की है। वह टॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो में से एक, अन्नपूर्णा स्टूडियो के मालिक हैं।

यह भी पढ़ेंः इस रेखा को किसने देखा... इंस्टाग्राम पर हो रही वायरल

संबंधित समाचार