UP News: पुलिस का बड़ा एक्शन, माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
लखनऊ, अमृत विचारः गाजीपुर पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को हिरासत में लिया है। उमर को लखनऊ के दारुलशफा क्षेत्र में उनके भाई और सुभासपा नेता अब्बास अंसारी के आवास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उन्हें गाजीपुर ले गई। उमर के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज है।
उमर अंसारी पर रविवार को कोर्ट में जाली दस्तावेज जमा करने का आरोप लगा है। यह मामला उनके पिता की जब्त संपत्तियों को वापस पाने के लिए दायर एक याचिका से संबंधित है। इस आधार पर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।
कोर्ट में जाली दस्तावेज पेश करने का आरोप
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, उमर अंसारी को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया। उमर पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम (Uttar Pradesh Gangster Act) के तहत जब्त पारिवारिक संपत्तियों को छुड़ाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की और अपने दावे को सही ठहराने के लिए फर्जी दस्तावेज पेश किए।
उमर के खिलाफ गाजीपुर में केस दर्ज
पुलिस के बयान के मुताबिक, इन दस्तावेजों में कथित तौर पर उमर की मां अफशां अंसारी के जाली हस्ताक्षर थे। अफशां वर्तमान में फरार हैं, और उनके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद उमर के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। उमर के भाई और सुभासपा के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि उनके भाई उमर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ेंः UP News: मौसम ने बढ़ाई परेशानी! इन जिलों में स्कूल हुए बंद, DM ने जारी किए निर्देश, भारी बारिश का अलर्ट
