रायबरेलीः पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन फरार
घायल बदमाश ने महारानीगंज व्यापारी हत्याकांड में था शामिल, अन्य की तलाश तेज
रायबरेली, अमृत विचार। खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज में हुए व्यापारी हत्याकांपड में शामिल बदमाशों की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो ग़ई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
मामला खीरों थाना इलाके के गंगा एक्सप्रेस वे पुल के पास का है। यहां पिछले दिनों महारानीगंज में बदमाशों की गोलीबारी में गल्ला व्यवसाई की मौत हुई थी जबकि उसकी पत्नी जख़्मी हो गई थी। पुलिस और एसओजी को जानकारी मिली थी कि इसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी उधर से निकलने वाले हैं। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम देर रात कॉबिंग कर रही थी। उसी दौरान यह बदमाश गंगा एक्सप्रेस वे पुल के पास आते दिखे।
पुलिस के टोकने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसका नाम रमेश वर्मा पुत्र स्व. शिवदयाल निवासी रायपुर एकौनी थाना खीरों का बताया जा रहा है। वहीं मौके से फरार हुए तीन अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रात्रि को थाना खीरों व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा थाना खीरों क्षेत्र अंतर्गत गंगा एक्सप्रेस वे पुल के पास करीब एक माह पूर्व थाना खीरों क्षेत्र अंतर्गत महरानीगंज में गल्ला व्यापारी की हत्या व उसकी पत्नी को गोली मारने वाले बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके दोनों पैर में गोली लगी है जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है। शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ेंः UP News: मौसम ने बढ़ाई परेशानी! इन जिलों में स्कूल हुए बंद, DM ने जारी किए निर्देश, भारी बारिश का अलर्ट
