Bareilly: कांवड़ यात्रा में गये थे घर के पुरुष...महिला और बच्चों से तमंचे की नोक पर लूट
बरेली, अमृत विचार। संजय नगर में बदमाशों ने एक घर के अंदर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। कांवड़ यात्रा में जाने की वजह से घर में महिलाएं और बच्चे थे। लूट की वारदात के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है।
मामला बारादरी थाना क्षेत्र संजय नगर स्थित गोसाई गोटिया रिलायंस टावर वाली गली का है। रविवार-सोमवार की देर रात लगभग 3:00 बजे तीन नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते से एक घर के अंदर दाखिल हुए। परिवार के सदस्यों को घर में घुसकर बंधक बना लिया और तमंचे की नोक पर घर में की लूटपाट। परिवार के पुरुष सदस्य कावड़ यात्रा के चलते जल लेने गए हुए थे। घर में केवल एक महिला और दो बच्चे अकेले थे।
नकाब पोश बदमाशों ने घर में दाखिल होते ही महिलाओं और बच्चों का पहले मुंह दबाया और फिर तमंचे की नोक पर डरा धमकाकर आंखों पर काली पट्टी बांध दी। काफी देर तक लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए। पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर दी गई है।
