लखीमपुर खीरी:  छोटी काशी जलाभिषेक करने आ रहे कांवड़िया की ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया क्षेत्र के अंतर्गत गोला मोहम्मदी रोड हाइवे पर कांवड़ियों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर छोटी काशी जलाभिशेक करने आ रहे युवक की गिरकर मौत हो गई है।

जनपद शाहजहांपुर थाना गढ़िया रंगीन के गांव निजामपुर नगरिया के कांवड़िया महेंद्रा ट्रैक्टर जिसमें दो ट्राली जुड़ीं थीं, गोला गोकर्णनाथ जल चढ़ाने आ रहें थें कि रास्ते में गोला शाहजहांपुर रोड़ पड़रिया मोड़ के पास ट्राली में बैठे राहुल सिंह (20) पुत्र सुरेश पाल सिंह का जूता नीचे गिर गया था, जिसको उठाने के लिए नीचें झुका तों अनियंत्रित होकर ट्राली से नीचे गिर गया, जिंससे उसीं ट्रैक्टर-ट्रॉली की दूसरी ट्राली राहुल पर चढ़ गईं।

राहुल को गंभीर चोटें आने से समाजसेवी अमरजीत सिंह रेहरिया चौकी इंचार्ज हिमांशु आनंद सिंह ने पुलिस टीम के सहयोग से निजी एम्बुलेंस से तत्काल सीएचसी मोहम्मदी भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार