बारिश से बेहाल गौशालाएं : औचक निरीक्षण में DSM ने देखी गौशालाएं की 'डिर्टी पिक्चर', फिर दे डाले निर्देश
बाराबंकी, अमृत विचार : क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते गौशालाओं की स्थिति बिगड़ने लगी है। इसे देखते हुए उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने सोमवार को हजरतपुर गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में जलभराव और प्रकाश व्यवस्था की खामियां पाई गईं, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित सुधार के निर्देश दिए।
एसडीएम ने मौके पर पशुओं की गिनती कर रजिस्टर का मिलान किया। दुबले-पतले पशुओं की विशेष निगरानी और उनकी बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने पशुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर लेखपाल महेंद्र जयसवाल, सचिव सुरेश यादव और प्रधान प्रतिनिधि ओन मियां भी उपस्थित रहे।
मेला परिसर में भी लिया जायजा : इसके बाद एसडीएम ने कोटवाधाम मेला परिसर का निरीक्षण किया, जहां तहसीलदार और विद्युत विभाग के एसडीओ भी साथ रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिना मीटर के बिजली कनेक्शन पर रोक लगाने और कटे हुए तारों को तत्काल बदलवाने के निर्देश दिए।
बरौलिया गौशाला का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण : खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने भी सोमवार को बरौलिया गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने टाइमिंग लेखन, सिंक वार्ड और आवागमन मार्ग को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम प्रीति सिंह ने कहा कि बारिश के चलते प्रभावित गौशालाओं में सुधार कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं ताकि पशुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें बेहतर वातावरण मिल सके।
यह भी पढ़ें:- कानपुर: अमेरिका के टैरिफ के ऐलान से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो बना अवसर, 70 देशों के खरीदार कर सकते हैं शिरकत
