कानपुर: अमेरिका के टैरिफ के ऐलान से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो बना अवसर, 70 देशों के खरीदार कर सकते हैं शिरकत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। अमेरिका की ओर से टैरिफ के ऐलान के बाद अब यूपी इंटरनेशलन ट्रेड शो एक अवसर माना जा रहा है। खास बात यह है कि शहर के छोटे निर्यातक अब ट्रेड शो के लिए अधिक पूछताछ कर रहे हैं। सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में लगने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड  शो में इस बार 70 देशों के खरीदारों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। 

टरिफ की घोषणा के बाद शहर के छोटे निर्यातक अब अमेरिका से अलग बाजार तलाशने की जुगत में है। इस स्थिति में वे कई देशों के खरीदारों के साथ उत्पादों के खरीदारों को अप्रोच कर रहे हैं। इस स्थिति में ग्रेटर नोएडा में सितंबर 25 से 29 तक होने वाले ट्रेड शो को निर्यातक अवसर मान कर चल रहे हैं।

इसकी वजह एक ही जगह पर 70 से 75 देशों के खरीदारों का ट्रेड शो में शामिल होना है। निर्यात विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के ट्रेड शो के जरिए वे कम समय व ऊर्जा के कई देशों के खरीदारों के साथ सीधा संवाद कर अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकते हैं। 

शहर में कुछ ऐसे छोटे निर्यातक भी है जो पार्टनरशिप कर ट्रेड शो के एक ही स्टॉल पर अपने सभी उत्पादों को रखने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए वे निर्यात विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क बनाएं हुए हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका के टैरिफ से निर्यात प्रभावित होने की आशंका से शहर के निर्यातकों ने नया बाजार तलाशना शुरू कर दिया है। 

पूरे मामले पर फियो के सहायक निदेशक ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार ट्रेड शो के लिए निर्यातकों के बीच रुझान बढ़ा हुआ है। टैरिफ की घोषणा के बाद निर्यातकों का रुझान काफी बढ़ा है। शहर के कई ऐेसे निर्यातक है जो पहले ट्रेड शो में शामिल होना नहीं चाहते थे वे भी अब इसके लिए पूछताछ कर रहे हैं। 

यह एक्जिबीटर्स होंगे शामिल

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार हर सेक्टर के एक्जिबीटर्स शामिल होंगे। इनमें कृषि, ऑटोमोबाइल, ऑटो कंपोनेंट्स, एविएशन सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक उद्योग, मत्स पालन, जीआई टैग प्रोडक्ट, ग्लास उद्योग, मार्बल उद्योग, हैंडलूम उद्योग, हैंडहक्रॉफ्ट एण्ड टेक्सटाइल, हैंडलूम, हेल्थ एण्ड वेलनेस सहित अन्य सेक्टर को शामिल किया गया है। 

इस तरह बढ़े एक्जिबीटर्स

2400 एक्जिबीटर्स वर्ष 2025-26 में होंगे शामिल 
2122 एक्जिबीटर्स वर्ष 2024-25 में हुए थे शामिल
1914 एक्जिबीटर्स वर्ष 2023-24 में हुए थे शामिल

संबंधित समाचार