गोमती में मछली पकड़ने गया युवक लापता, तेज बहाव में बहने की आशंका
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, गोताखोर व ग्रामीण पारंपरिक तरीके से कर रहे तलाश
लखनऊ, अमृत विचार : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बरी कला गांव के समीप शनिवार रात एक व्यक्ति के गोमती नदी में लापता हो जाने से सनसनी फैल गई। 55 वर्षीय सनोज कश्यप, जो रात 11 बजे मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटे। सुबह तक कोई पता न चलने पर परिजनों ने ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी।
बारिश और अंधेरे ने बढ़ाया खतरा : स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में हल्की बारिश और गहरा अंधेरा था, जिससे नदी किनारे की फिसलन काफी बढ़ गई थी। आशंका है कि सनोज का पैर फिसलकर वे नदी में गिर पड़े होंगे। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
पुलिस-रेस्क्यू टीम और ग्रामीण जुटे तलाश में : सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। ठाकुरगंज थाने के प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि नदी का बहाव तेज है और कुछ हिस्सों में गहराई अधिक होने से तलाश में दिक्कत आ रही है।
ग्रामीण दे रहे मदद, बांस और जाल से खोज जारी : गांव के कई युवक पारंपरिक तरीकों से, जैसे लंबे बांस व मछली पकड़ने वाले जाल, की मदद से नदी में तलाशी में जुटे हैं। बारिश के बाद गोमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और मुश्किल होता जा रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, ग्रामीणों की भीड़ जुटी : सनोज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही। हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल - “अब तक कुछ पता क्यों नहीं चला?”
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : दहेज में iPhone न लाने पर विवाहिता को गर्म कैंची से दागा!
